अमन का यूनेस्को ने किया चयन, नई दिल्ली में आयोजित यूनेस्को एमजीआईईपी के कार्यक्रम में होंगे शामिल।
6 से 8 दिसंबर को राजधानी नई दिल्ली में यूनेस्को एमजीआईईपी मना रहा है अपनी 10वीं वर्षगांठ।
बागपत। यूनेस्को के महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट आफ़ एजुकेशन फार पीस एंड सस्टेनेबल डेवलपमेंट (एमजीआईईपी) द्वारा बागपत के युवा अमन कुमार का चयन किया गया है जिसके अंतर्गत अमन, 6 से 8 दिसंबर को राजधानी नई दिल्ली में यूनेस्को एमजीआईईपी की 10वीं वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे जहां देशभर से चयनित युवा एक राष्ट्रीय कांफ्रेंस में सामाजिक उत्थान और युवा कल्याण संबंधी अपने विचारों का प्रतिनिधित्व करेंगे।
शांति के राजदूत बनकर वैश्विक शांति का आगाज।
जहां रूस यूक्रेन युद्ध से विश्वभर के देश अपनी रक्षा नीतियों में बदलाव एवं अपने रक्षा संसाधनों में वृद्धि कर रहे है, वहीं यूनेस्को द्वारा महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट आफ़ एजुकेशन फार पीस एंड सस्टेनेबल डेवलपमेंट के माध्यम से देशभर के युवाओं को शांति का राजदूत बनने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है जिसके अंतर्गत अमन भी यूनेस्को के इन प्रयासों से जुड़कर शांति को बढ़ावा देने के लिए शिक्षा एवं जन जागरूकता के जरिए अहिंसा के संदेशवाहक बनेंगे।
स्क्रीनिंग के बाद हुआ चयन।
चयन प्रक्रिया में यूनेस्को की टीम ने उनसे एक विस्तृत एक्शन प्लान मांगा जिसके अंतर्गत उन्होंने अपने प्लान में बागपत के युवाओं के व्यक्तिगत विकास पर जानकारी दी एवं नेहरू युवा केन्द्र बागपत के साथ किए गए अपने कार्यों का उल्लेख किया जिसके आधार पर यूनेस्को की टीम ने उनका चयन किया।
“यह मेरे लिए गौरव का क्षण है जब विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय संगठन मुझे महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्त कर एक नए बदलाव का वाहक बनने को प्रोत्साहित कर रहे है। मैं अपने जैसे युवाओं के विकास, कल्याण एवं उत्थान हेतु कार्य कर युवा शक्ति की राष्ट्र निर्माण में प्रत्यक्ष भागीदारी सुनिश्चित करना चाहता हूं।”
अमन ने वार्ता में बताया...
साल दर साल बूढ़ा हो रहा भारत।
वर्तमान में भारत के पास दुनिया का सबसे ज्यादा युवा आबादी वाला देश होने का खिताब है जो सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय की हाल की रिपोर्ट के अनुसार 2030 तक बदल जाएगा। इसलिए वर्तमान में युवा शक्ति देश में पुनर्जागरण करने का आधार एवं भारत को विश्व गुरु बनाने का आगाज करने की क्षमता रखती है जिसके लिए जरूरत है युवाओं को उनकी शक्ति से परिचित कराने की।
पोर्टल को इंटरनेट पर 65 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा।
वर्तमान में युवाओं के कौशल विकास एवं उनके कैरियर से संबंधित अमन ने प्रोजेक्ट कॉन्टेस्ट 360 भी चलाया हुआ है जिसके अंतर्गत वो एक ऑनलाइन पोर्टल पर विभिन्न कार्यक्रमों, योजनाओं आदि की जानकारी साझा करते है। उनके पोर्टल को इंटरनेट पर पिछले एक वर्ष की अवधि में 65 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है। वहीं नेहरू युवा केन्द्र बागपत के कार्यालय पर अमन के कार्यों की जिला युवा अधिकारी अरुण तिवारी ने सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
0 Comments
Please share your experience/feedback about our website and this event/opportunity. Our team reads each and every comment and we are striving to serve you better. Thanks!