Ticker

15/recent/ticker-posts

बापू के जन्म दिवस पर ब्रजलोक अकादमी करा रहा है ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन | 2 अक्टूबर

विशेष सूचना 
-----------------

2 अक्टूबर बापू के जन्म दिवस पर बृजलोक अकादमी द्वारा एक ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सहभागिता के लिए आप अपनी मौलिक रचनाएं जो महात्मा गांधी व उनके विचारों से प्रेरित हों 9627912535 पर व्हॉटसेप के माध्यम से भिजवा सकते हैं | 

रचनाएं संस्था के फेसबुक पेज व व्हॉटसेप ग्रुप में प्रकाशित की जायेंगी | इसके साथ ही सभी प्रतिभागियों को आकर्षक ई सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा | वैसे ये प्रतियोगिता निशुल्क है, परन्तु संस्था के नियमित कार्यक्रमों के आयोजन के लिए आप अंश दान कर सकते हैं | जो पूर्णत स्वैच्छिक है |

- कार्यकारी अध्यक्ष

Post a Comment

0 Comments