Ticker

15/recent/ticker-posts

बागपत के युवाओं की सामाजिक अपील: युवाओं का संयुक्त आह्वान, आओ चलो करे रक्तदान।

जनहित में अपील: मानवता की बने मिसाल, आओ चलो करे रक्तदान।

बागपत। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा बागपत के युवाओं के विकास, कल्याण व उत्थान हेतु जनपद में कार्य कर रहे नेहरू युवा केन्द्र बागपत ने सोमवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर जानकारी साझा कर बताया कि दिनांक 06 जुलाई दिन बुधवार को प्रखर राष्ट्रवादी और महान शिक्षाविद डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 121वीं जयंती के उपलक्ष्य में शासन से प्राप्त निर्देशानुसार बागपत मेरठ रोड पर स्थित वात्सायन पैलेस में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। 

नेहरू युवा केन्द्र बागपत के अधिकारियों ने बताया कि रक्तदान करने हेतु किसी पूर्व पंजीकरण की आवश्यकता नही है और जो भी रक्तदान करना चाहते है वो कार्यक्रम स्थल पर समय से पहुंचकर इस समाज कल्याण के कार्य में अपना योगदान दे सकते है। रक्त को एकत्रित करने के लिए जिला अस्पताल की टीम के डॉक्टर्स भी से शिविर में उपस्थित रहेंगे। इसके अतिरिक्त शिविर स्थल को रक्तदान शिविर से पूर्व सेनिटाइज किया जाकर संक्रमण मुक्त किया जाएगा। शिविर को लेकर सभी तरह की तैयारियां जोरों पर चल रही है।

वहीं जिला युवा अधिकारी श्री अरूण कुमार तिवारी ने भी एक मीटिंग आयोजित कर जनपद के समस्त ब्लॉकों के कार्यकर्ताओं को इस संबंध में निर्देशित किया कि वो अधिक से अधिक युवाओं को रक्तदान हेतु प्रेरित करे और शिविर में उनका प्रतिभाग कराया जाना सुनिश्चित करे। उन्होंने आह्वान किया कि वर्तमान समय में मानव जीवन में ब्लड की जरूरत काफी बढ़ गई है। ऑपरेशन हो या एक्सीडेंटल केस, हमेशा ब्लड की आवश्यकता पड़ती रहती है। इसलिए रक्तदान को जीवन दान कहा गया है। 

अगर आपके द्वारा दान किया गया ब्लड से एक व्यक्ति की जान बच जाती है तो इससे बड़ी बात कुछ नहीं है। साथ ही उन्होंने बताया कि प्रतिभाग करने वाले सभी डोनर्स को एक ई प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जायेगा और सभी जनसाधारण से इस रक्तदान शिविर में आने और मानवता की सेवा में अपना योगदान देने की अपील की।

Post a Comment

0 Comments